नई दिल्ली, जून 26 -- राम कपूर टीवी के जाने-माने एक्टर हैं। उनकी वेब सीरीज मिस्त्री 27 जून से देखी जा सकेगी। इस बीच एक सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि टीवी एक्टर्स का शो हिट है तो वे इतना कमा सकते हैं कि कई पीढ़ियां बैठकर खा सकती हैं। इतना ही नहीं राम ने बताया कि उनके पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन हैं जिन्हें खरीदने से पहले वह एक बार भी नहीं सोचते।किसी और चीज पर नहीं खर्च करते पैसे ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ पॉडकास्ट में राम कपूर ने अपनी लग्जरी गाड़ियों पर बात की। वह बोले, 'मैं गाड़ियों का बहुत शौकीन हूं। जो लोग मेरी तरह कार और बाइक के शौकीन होते हैं और जो लोग अफोर्ड कर सकते हैं उनके पास ये कलेक्शंस होते हैं। फर्क ये है कि मेरी गाड़ियों के चर्चे होने लगते हैं जबकि मेरे कुछ दोस्तों के पास बेटर कलेक्शन है लेकिन वो...