बोकारो, जुलाई 8 -- पेटरवार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थलों में सोमवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य ऑनलाइन शिलान्यास किया। कांग्रेस के पेटरवार प्रभारी परवेज अख्तर व प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी के द्वारा कार्यस्थल में जाकर बेरमो विधायक के द्वारा ऑनलाइन पथ सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया गया। कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास में तेजी आएगी। पिछरी नहर से छपरडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, पिछरी दक्षिणी पंचायत नहर से कोचाकुल्ही तक पथ का सुदृढ़ीकरण, अंगवाली हाई स्कूल से गाभरमोचरो तक पथ भाया बनईटांड़ तक पथ का सुदृढ़ीकरण, टेलीडीह से मधुपुर तक का सुदृढ़ीकरण एवं डीएमएफटी मद से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमुनियाटांड़ खुर्द चांदो में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण क...