नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Bonus Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते 5 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों में Nazara Technologies Ltd भी है। यह कंपनी दूसरी बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। आइए डीटेल्स में जान लेतें हैं इन सभी कंपनियों के विषय में ..1- Sandur Manganese & Iron Ores Ltd एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक शेयर पर 2 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए Sandur Manganese & Iron Ores Ltd ने 22 सितंबर यानी सोमवार को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। इससे पहले कंपनी 2024 में एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 5 शेयर बोनस दिया था। बता दें, शुक्रवार को मार्केट के क्लोजिंग के टाईम पर यह स्टॉक 1.18 प्रतिशत की तेजी के बाद बीएसई में 478.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में कंपनी के श...