नई दिल्ली, अगस्त 24 -- Bonus Share: इस हफ्ते 5 कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक भी शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी किस दिन एक्स-बोनस ट्रेड करेगी।1- Aaron Industries Ltd शेयर बाजार में कल यानी 25 अगस्त को यह कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। बता दें, शुक्रवार को Aaron Industries Ltd के शेयरों का भाव बीएसई में 433 रुपये के लेवल पर था।2- Kretto Syscon Ltd यह पेनी स्टॉक 25 अगस्त को एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। 2022 के बाद कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। इस कंपनी ने 25 शेयर पर 2 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। इस कंपनी के शेयरों का भाव 2 रुपये से कम का है। यह भी पढ़ें- एक चुटकी शेय...