नई दिल्ली, जून 30 -- शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स सुमित बगड़िया, चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक, वैशाली पारेख, प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के उपाध्यक्ष, महेश एम ओझा, एवीपी हेंसेक्स सिक्योरिटीज में अनुसंधान, एसएस वेल्थस्ट्रीट की फाउंडर सुगंधा सचदेवा और अंशुल जैन ने आज के लिए 100 रुपये से कम के लिए 6 इंट्राडे स्टॉक्स की सलाह दी है। इनमें मुक्ता आर्ट्स, रतनइंडिया एंटरप्राइजेज, आईएफसीआई, सुजलॉन एनर्जी और निवा बूपा, एएमजे लैंड होल्डिंग्स शामिल है।सुमित बगड़िया के शेयर मुक्ता आर्ट्स: मशहूर फिल्म निर्देश सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स के लिए सुमित बगड़िया ने 88.96 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर के लिए लक्ष्य 95 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 85.50 रुपये पर लगाना न भूलें। रत्तनइंडिया एंटरप्राइजेज : सुमित बगड़िया ने रत्तनइंडिया एंटरप्रा...