नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- दिल्ली की एक 32 वर्षीय महिला ने पांचवें महीने में हुए गर्भपात के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स-दिल्ली) को अपना भ्रूण रिसर्च के लिए दान कर दिया। दिल्ली के पीतमपुरा इलाके की रहने वाली वंदना जैन ने अपने ससुर सुरेश जैन के साथ मिलकर भ्रूण दान करने का फैसला लिया। सुरेश जैन आगम श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। यह फाउंडेशन अंगदान के कामों में संलग्न है और उन्होंने व्यवस्था करने के लिए अस्पतालों और अन्य संगठनों के साथ समन्वय करने का बीड़ा उठाया। सुरेश जैन ने कहा, "मैं अपने संगठन के माध्यम से जागरूकता फैलाता हूं और अंगदान को बढ़ावा देता हूं। इसलिए, जब हमारे परिवार को यह त्रासदी झेलनी पड़ी, तो हमने आगे आकर एक बड़े उद्देश्य के लिए भ्रूण दान करने का फैसला किया।" उन्होंने बताया कि उन्होंने दधीचि देह दान समिति के उत्तर ...