देहरादून, जनवरी 19 -- देहरादून। उत्तराखंड और प्रवासी उत्तराखंडी मास्टर्स खिलाड़ियों के लिए 5वें खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2026 का आयोजन कर रहा है। जो कि 20 से 22 मार्च तक चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। यह जानकारी खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने दी। डॉ. रावत ने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें 30 प्लस, 40 प्लस, 50 प्लस, 60 प्लस और 70 प्लस से अधिक आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...