लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पंचम व छठे वेतन आयोग से आच्छादित पेंशनर्स को भी एक जनवरी 2025 से महंगाई राहत स्वीकृत किए जाने की मांग संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने की है। समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी व सह संयोजक ओंकार नाथ तिवारी ने कहा कि पांचवें व छठे वेतन आयोग से आच्छादित कर्मचारियों को एक जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता स्वीकृत किए जाने के आदेश 22 अप्रैल को जारी हो चुके हैं। ऐसे में इस श्रेणी के पेंशनरों को महंगाई राहत देने में कोई व्यावहारिक कठिनाई नहीं है। लिहाजा उनके लिए भी आदेश जारी किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...