बांदा, अक्टूबर 1 -- यूपी के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां संपत्ति और रुपये के लालच में दिव्यांग किसान की हत्या उसके बेटे और किसान के दोस्त ने मिलकर की थी। पिता के दोस्त ने ही बेटे को भड़काया था कि तुम्हारा पिता पांचवी शादी करने जा रहा है। मैं होता रास्ते से अलग कर देता.. शादी के बाद वह अपनी संपत्ति होने वाली पत्नी नाम कर देगा। इसके बाद आरोपी ने पिता के दोस्त इकबाल के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल मृतक अपने दोस्त को सात बिस्वा जमीन बेचने का वादा किया था लेकिन उसे नहीं दे रहा था। इससे वह खुन्नस खाए था। बुधवार को पुलिस ने इसका खुलासा कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि थाना नरैनी क्षेत्र के हड़हा गांव में शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे ग्राम हड़हा के रहने वाले 50 वर्षीय मंसूर खान की अपने घर ...