नई दिल्ली, मई 23 -- Bonus Share: सरकारी कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Container Corporation of India) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी पांचवी बार निवेशकों को बोनस शेयर देगी। इसका ऐलान गुरुवार को हो गया है। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।डिविडेंड दे रही है कंपनी (Dividend) पीएसयू स्टॉक कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 40 प्रतिशत का फायदा होगा। इस डिविडेंड के कंपनी ने 6 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- RVNL का नेट प्रॉफिट Rs.459 करोड़ रहा, डिविडेंड भी तय, क्या है नया टारगेट प्राइस5वीं बार कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ देने जा रही है बोनस शेयर 22 म...