नई दिल्ली, जुलाई 17 -- डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग और वर्कफ्राम होम के नाम पर भारतीयों से बीते दिनों 20 करोड़ से अधिक ठगी के सात आरोपियों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि सरगना राहुल पांचवीं फेल है। वह टेलीग्राम ग्रुप के माध्मय से चीन के जालसाजों से जुड़ा था। ठगी की रकम को ट्रांसफर कराने के लिए किराए पर बैंक खाते लेता फिर क्रिप्टो और यूएसडीटी में कन्वर्ट कर करोड़ों रुपए चीन भेजा है। इसके लिए उसने विभूतिखंड स्थित डीएलएफ अपार्टमेंट में 90 हजार रुपये प्रति दिन किराए पर फ्लैट ले रखा था और उसी में कॉल सेंटर चलाता था। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश कुमार दीक्षित के मुताबिक गिरफ्तार जालसाजों में त्रिवेणीनगर पतौरागंज का राहुल सोनकर (गिरोह का सरगना), राज रावत, डालीगंज इरादतनगर का मो. सलमान, चौपटिया का देवांश शुक्ला, ठाकुरगं...