नई दिल्ली, मई 28 -- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज छूट योजना (MISS) के तहत ब्याज छूट को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से 4% तक की सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलता है। आइए स्कीम के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।क्या हैं फीचर्स दरअसल, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) दिया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड से 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट टर्म लोन दिए जाते हैं। वहीं, पात्र संस्थाओं को 1.5 प्रतिशत ब्याज छूट दी जाती है। समय पर लोन चुकाने वाले किसान शीघ्र पुनर्भुगतान प्रोत्साहन (पीआरआई) के रूप में 3% तक के प्रोत्साहन के पात्र हैं। ऐसे में किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर उनकी ब्याज दर प्रभावी रूप से 4% हो जाती है। बता दें कि के...