नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी Star Health and Allied Insurance के शेयरों में आज शुक्रवार को 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने अभी बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। इस स्टॉक को पोजीशनल होल्डर्स के लिए अच्छी बात यह है कि ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने रेटिंग को Hold से बढ़ाकर 'Add' कर दिया है। वहीं, रेखा झुनझुनवाला के इस स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 525 रुपये ब्रोकरेज हाउस ने कर दिया है। बीएसई में रेखा झुनझुनवाला का शेयर 484 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का शेयर दिन में 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 500 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर से कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- स्विगी का घाटा Rs.1000 करोड़ के पार, फिर भी 4% पर चढ़ा...