नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नए साल के पहले दिन कैब बाजार में ओला ऊबर को चुनौती देने के लिए आज से भारत टैक्सी भी आ गई है। स्वदेशी और ड्राइवरों के मालिकाना हक वाला कैब प्लेटफॉर्म आधिकारिक तौर पर आज से शुरू हो गया है। इसे ओला (Ola) और उबर (Uber) के एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यात्री और ड्राइवर दोनों ही लंबे समय से बेहतर विकल्पों की तलाश में थे। इससे सबसे ज्यादा फायदा मेट्रो शहरों जैसे राजधानी दिल्ली को होग। ऐसे में इसके किराए और कितनी किफायती होगी,इसपर भी चर्चा है। तो आइए आपको विस्तार से समझाते हैं। भारत टैक्सी की सबसे खास बात इसकी बनावट है। यह भारत की पहली सरकारी सहायता प्राप्त और 'जीरो-कमीशन' (बिना कमीशन वाली) कैब सेवा है, जो 'कोऑपरेटिव मॉडल' (सहकारी मॉडल) पर आधारित है। इसे 'सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड' की ओर से चलाया जा रहा ...