नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Indian Hotels Company Ltd (IHCL) Q2 Result: टाटा समूह की आतिथ्य सेवा कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने मंगलवार (4 नवंबर) को बताया कि सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि के 555 करोड़ रुपये की तुलना में पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 48.6% घटकर 285 करोड़ रुपये रह गया। परिचालन से प्राप्त रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1,826 करोड़ रुपये से 11.8% बढ़कर 2,040.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 744.20 रुपये पर बंद हुए हैं।क्या है डिटेल ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) साल-दर-साल 14.2% बढ़कर Rs.572 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले Rs.501 करोड़ थी। कंपनी का EBITDA मार्जिन 28% रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही म...