फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित किए गए 498 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है। ताकि लाभार्थी अपने-अपने आवासों का निर्माण शुरू करा सकें। विभागीय अधिकारी लगातार निरीक्षण करते हुए निगरानी भी करेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में शेष लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। शासन और जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले का कोई भी गरीब व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहे। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले को 1207 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिला प्रशासन ने निराश्रित विधवाओं, दिव्यांगजनों, दैवीय आपदा एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों, नट आश्रय विहीन घुमन्तुजन जाति के व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके बाद डीएम रमेश रंजन ने जिला एवं तहस...