बलरामपुर, जून 18 -- रसोइयों के नवीनीकरण एवं चयन प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने का प्रधानाध्यापक को मिला निर्देश बलरामपुर संवाददाता। मध्यान भोजन प्राधिकरण के निर्देश पर जिले के 1879 परिषदीय विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4968 रसोइयों का नवीनीकरण एवं नवीन चयन होना है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों के साथ प्रधानाध्यापकों को 30 जून तक प्रत्येक दशा में सभी विद्यालयों में रसोइयों का नवीनीकरण एवं नवीन चयन कार्य पूरा करके विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया है। एमडीएम जिला समन्वयक फिरोज अहमद ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासनादेश के तहत 968 विद्यालयों में 10 माह के लिए दो हजार रुपये के मानदेय पर रसोइयों का नवीनीकरण एवं नवीन चयन किया जाना है। शासनादेश के संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारी सहित संबंधि...