पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना को लेकर जिला कल्याण पदाधिकरी ने बताया कि कल्याण पोर्टल पर विभिन्न संस्थानों के नोडल पदाधिकारी द्वारा कुल 6428 छात्र-छात्राओं के आवेदनों का जांच कर स्वीकृत करते हुए जिला नोडल पदाधिकारी को भेजा गया है। जिसमें जिला से जांचोपरांत 4914 छात्र-छात्राओं के आवेदनों को स्वीकृत किया गया। स्वीकृत आवोदनों को जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा अनुमोदन देते हुए पीएफ...