संभल, दिसम्बर 3 -- सम्भल। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने जनपद में सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। विभाग द्वारा कुल 491 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती निकाली गई है। साथ ही 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती से बच्चों और माताओं को मिलने वाली सुविधाओं में और सुधार होगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पोषण व शिक्षा से जुड़ी सेवाओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य है। बेरोजगार स्थानीय महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा तथा आंगनबाड़ी व्यवस्था को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...