रांची, नवम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। उत्पाद विभाग की ओर से लगातार देसी शराब निर्माण और उसकी बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर रविवार को चार इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया। विभाग के एसआई दिलीप शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान हेसल, कोकर, होरहाप एवं टाटीसिलवे इलाके में छापेमारी की गई। कार्रवाई में टीम ने 490 लीटर चुलाई शराब जब्त की। वहीं, 9200 किलो जावा का भी नष्ट किया। साथ ही हेसल से धनेश्वर महतो, टाटीसिलवे से बालेश्वर महतो और रतन महली को गिरफ्तार किया। वहीं अवैध रूप से शराब का निर्माण करने वाले दिनेश महतो, सोनू महतो, अगम सिंह मुंडा, रंजीत मुंडा समेत तीन अन्य लोग फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों द्वारा देसी शराब का निर्माण कर जिलेभर में छोटे-छोटे...