जमशेदपुर, अगस्त 31 -- झारखंड में अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड से नाम लगातार काटा जा रहा है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम में अपात्र राशन कार्डधारियों की जांच और नाम हटाने का काम लगातार जारी है। इसके तहत अगस्त में 49,764 राशन कार्डधारियों के नाम काटे गए हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के संदिग्ध आधार प्रविष्टियों वाले 15,615 नाम हटाए गए हैं। साथ ही छह महीने या इससे ज्यादा समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले जिन मौन राशन कार्डधारियों का नाम डिलीट किया गया, उनकी संख्या 31,855 है। 1023 डुप्लीकेट लाभुकों के भी नाम काटे गए हैं। 18 वर्ष से कम आयु एवं 100 वर्ष से ज्यादा आयु के 1022 एकल कार्डधारियों (आरसीएमएस) के भी नाम काटे गए। दूसरी ओर, पिछले तीन माह में 2476 लोगों ने अपना राशन कार्ड सरेंडर करने का आवेदन दिया है, जिनमें 2...