नई दिल्ली, जुलाई 24 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल के रीमेक से टीवी पर अभिनय की दुनिया में धमाकेदार वापसी कर रही हैं। एक टीवी चैनल इंटरव्यू के दौरान रिटायरमेंट के सवाल स्मृति ईरानी ने कहा है कि उन्होंने राजनीति से दूरी नहीं बनाई है। उन्होंने जोर देकर यह राजनीतिक रिटायरमेंट बिल्कुल नहीं है। 49 साल की उम्र में कौन रिटायर होता है? लोग 49 साल की उम्र में अपना (राजनीतिक) करियर भी शुरू नहीं कर पाते। मैं तीन बार सांसद रह चुकी हूं; पांच विभागों की मंत्री रही हूं। अभी भी बहुत लंबा सफर तय करना है। क्या वह 2029 का चुनाव अमेठी से लड़ेंगी क्योंकि 2024 में वह कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा से हार गई थीं के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि पार्टी क्या फैसला लेगी। हो सकत...