नई दिल्ली, जून 29 -- लगभग 49 सालों की लंबी विरासत के बाद 2023 में जीप (Jeep) ने अपनी लोकप्रिय SUV चेरोकी (Cherokee) को बंद कर दिया था। लेकिन, अब यह आइकॉनिक नेमप्लेट एक दमदार और नए अवतार में फिर से वापसी कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने 2026 जीप चेरोकी (2026 Jeep Cherokee) का टीजर जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन, तकनीक और दमदार परफॉर्मेंस की झलक दिखाई गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति और टोयोटा ला रही 3 धांसू SUV, इनमें EV भी होगी शामिलनया डिजाइन, वही आइकॉनिक पहचान 2026 जीप चेरोकी (2026 Jeep Cherokee) अब भी वही दमदार और बॉक्सी सिल्हूट लेकर आएगी, जो जीप (Jeep) की पहचान रहा है। इसमें सिग्नेचर 7-स्लॉट ग्रिल, U-शेप LED DRLs के साथ रेक्टैंगुलर हेडलैम्प्स, बड़े एयर वेंट्स और हनीकॉम्ब ग्रिल मिलेगा। इसमें रूफ रेल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.