अयोध्या, अक्टूबर 13 -- यूपीपीएससी की परीक्षा रविवार को जनपद में 27 केन्द्रों पर आयोजित हुई। जनपद अयोध्या में 11952 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन केवल 6069 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में प्रतिभाग किया। शेष 49 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ दी। एआई और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित परीक्षा के दौरान कोई फर्जी अभ्यर्थी नहीं पकड़ा गया। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। वहीं परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी दिखी। द्वितीय पाली की परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बहुत अच्छा पेपर आया था। सामान्य ज्ञान और समसामायिक प्रश्न बहुत कठिन नहीं थे। दूसरी पाली में सीसेट का पेपर बहुत अच्छा रहा। जीआईसी केन्द्र से दूसरी पाली की परीक्षा देकर लौट रहे गोंडा के आकाश ने बताया कि परीक्षा बहुत अच्छी हुई। पेपर बहुत कठिन नहीं ...