अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। दस लक्षण पर्व के समापन के बाद रविवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट में जैन युवा समिति के तत्वावधान में जैन समाज के मेधावी छात्र- छात्रा अलंकरण समारोह, व्रती सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सुमित सराफ प्रबंध निदेशक शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल, कार्यक्रम अध्यक्ष निषिध जैन, विकास जैन हरदुआगंज ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने कहा कि प्रतिवर्ष जैन युवा समिति द्वारा समाज के मेधावी एवं होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जो सम्मान का कार्यक्रम किया जाता है, उससे समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है। अतिथियों ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। खुशी एवं ऋषिका ने मंगलाचरण ,स्व...