कुशीनगर, जून 30 -- बड़हरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव बघपरना के समीप बड़ी गंडक नहर में तीन दिन पूर्व घर से निकले पड़ियार निवासी सहजाद उम्र 35 वर्ष का शव कार सहित शनिवार की देर रात गोताखोरों और जेसीबी की मदद से 49 घंटा बाद बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पकड़ियार गांव के सहजाद अली पिछले 26 जून की रात नौ बजे घर के लोगों को बिना बताए कार से कहीं जाने के लिए निकले। रात 12 बजे घर नहीं लौटा। इस पर पत्नी ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। शुक्रवार को दिन भर खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार को टहलने गए लोगों ने गंडक ...