सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- शिवहर। महादलित,दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को जिले के 49 परीक्षा केन्द्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 6044 महिलाओं ने भाग लिया।इस परीक्षा के लिए जिले के 102 साक्षरता केन्द्रों की कुल 6049 नवसाक्षर महिलाओं का पंजीकरण किया गया था।जिसमें 5 नवसाक्षर महिला परीक्षा से अनुपस्थित रही।साक्षरता डीपीओ राहुल रंजन कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में राज्य स्तर से बुनियादी परीक्षा का आयोजन नही कराया जा सका था।इस बार तीन बैच की परीक्षा एक साथ हुई है। पुरनहिया में 8, पिपराही में 9, शिवहर मे 17 ,डुमरी कटसरी में 7 तथा तरियानी प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में 8 परीक्षा केन्द्र सहित कुल 49 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।संबंधित बीईओ अपने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो...