कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- मनौरी, संवाददाता। जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में 49वीं जनपद स्तरीय जूनियर बालक वर्ग की ट्रायल कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार से चायल के गुंगवा की बाग स्थित रामनाथ सिंह पीजी महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। कबड्डी एसोसिएशन के सचिव बिहारी लाल ने बताया कि ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 31 दिसंबर 2025 को 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं वजन 75 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...