नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Ujjivan Small Finance Bank share: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने शुक्रवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 48% गिर गया। यह साल-दर-साल गिरावट के साथ Rs.121.7 करोड़ पर आ गया, जो एक साल पहले Rs.233 करोड़ था। आय की घोषणा के बाद बीएसई इंडेक्स पर बैंक के शेयरों में लगभग 1% की गिरावट आई। इस खबर के बीच बैक के शेयर में गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में शेयर 48.75 रुपये पर बंद हुआ।कैसा रहा ग्रॉस एनपीए और जमा रकम का हाल बैंक का शुद्ध ब्याज आय (NII) Rs.921.7 करोड़ रहा, जो एक साल पहले के Rs.944 करोड़ से कम है। परिसंपत्ति गुणवत्ता में क्रमिक रूप से सुधार हुआ। वहीं, ग्रॉस गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) पिछली तिमाही के 2.52% के मुकाबले 2.45% रहीं। इसके अलवा नेट एनपीए 0.70% से घटकर 0.67% ...