मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। जनपद की 487 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस कार्य योजना को तैयार करने के लिए ग्राम स्तर पर बैठक हो रही है। बैठक की पूरी कार्रवाई को जिला पंचायत के पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। वहीं बैठक में संबंधित ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव भी तैयार किए जा रहे है। वार्षिक कार्य योजना तैयार की शासन को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि जन याजना अभियान का आयोजन करते हुए वित्तीय वर्ष 2026-27 की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। सामाजिक एंव आर्थिक विकास के दृष्टिगत ग्राम पंचायत द्वारा तैयार वार्षिक कार्ययोजना को अनुमोदन के पश्चात ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीबी मुक्त और आजीविक...