किशनगंज, फरवरी 14 -- किशनगंज। कल तक दाने-दाने को मोहताज बच्चों के लिए मिशन वात्सल्य योजना किसी वरदान से कम नहीं है। गरीब, असहाय, अनाथ बच्चों के पालन-पोषण और उत्थान के लिए शुरू की गयी मिशन वात्सल्य योजना इनकी जिंदगी में नया सवेरा लेकर आया है। इनकी सूनी आंखों में उम्मीद के फूल खिलने लगे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों के कल्याण और सुरक्षा के लिए मिशन वात्सल्य योजना लागू की है। इस योजना में परिवार आधारित गैर-संस्थागत देखभाल, जैसे प्रायोजन (रिश्तेदारी), पालन-पोषण देखभाल या बाद की देखभाल के लिए प्रति बच्चे 4000 रुपये का मासिक अनुदान शामिल है। मिशन वात्सल्य योजना के तहत ऐसे बच्चों की उम्र 18 वर्ष होने तक सरकार हर महीने 4000 रुपये देती है। फिलहाल जिले 486 बच्चों को योजना से जोड़ा जा चुका है। कल तक राजू (काल्पनिक नाम) की जिंदगी किसी सज...