फतेहपुर, नवम्बर 29 -- फतेहपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन चार विधानसभा क्षेत्रों में करवाया गया। जिसमें 484 जोड़ो ने एक दूसरे का दामन थामकर अग्नि के साते फेरे लिए वहीं दो जोड़ो ने निकाह कुबूल कर जीवन भर के लिए एक दूसरे का दामन थाम कर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। सभी जोड़ो को माननीयों ने आर्शीवाद के साथ ही उपहार देकर हंसी खुशी विदा किया। वहीं अमौली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान भीड़ अधिक होने के चलते अव्यवस्थाएं दिखाई दीं। शनिवार को तय किए गए कार्यक्रम स्थल लगन गेस्ट हाउस मेला मैदान अमौली, सर्वोदय इन्टर कालेज गोपालगंज मलवां, जागेश्वरधाम झब्बापुर असोथर-गाजीपुर रोड सहित मंगलम गेस्ट हाउस किशनपुर रोड खागा में 545 जोड़ों के सापेक्ष 486 जोड़ो का विवाह करवाया गया। जिसमें 484 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीति रिवाज एवं दो मुस्लिम जोडों का नि...