पटना, सितम्बर 27 -- स्वास्थ्य विभाग के अधीन विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के विभिन्न पदों पर 483 विशेषज्ञ डॉक्टरों का चयन किया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों के 800 पद रिक्त थे। तकनीकी चयन आयोग ने इससे संबंधित परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इनके चयन के लिए पटना स्थित बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना उपलब्ध कराई गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार के बाद विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी मूर्च्छक, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी चर्म रोग, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी ईएनटी, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, शिशु रोग एवं विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, रेडियोलॉजी का परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है। घोषित परीक्षाफल के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी स्त्री रोग के 534 रिक्तियों के सापेक्ष 277, विशे...