मोतिहारी, सितम्बर 11 -- 4829 परीक्षार्थी 16 केंद्रों पर परीक्षा में हुए शामिल मोतिहारी,निप्र। बिहार लोकसेवा आयोग की ओर से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति को लेकर बुधवार को आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी। परीक्षा एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा 16 केंद्रों पर हुई। जहां कुल 9096 में 4829 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 4267 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस दौरान, जिला स्कूल में 387,एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 431,मंगल सेमिनरी में 269, गोपालसाह उच्च विद्यालय में 347, मुजीब बालिका प्लस टू विद्यालय में 246, प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय में 208, श्रीपरशुराम गिरि उच्च विद्यालय जीवधारा में 314, राजाराम उच्च विद्यालय तुरकौलिया में 27...