जामताड़ा, अक्टूबर 4 -- 480 आदिवासी बहुल गांवों में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा आयोजित -डीसी रवि आनंद ने लोहारंगी में जमीन दरी बिछाकर ग्रामीणों संग बैठ किया संवाद, विलेज एक्शन प्लान को दी मंजूरी नारायणपुर, प्रतिनिधि। जिले के 110 पंचायतों के कुल 480 चिन्हित आदिवासी बहुल गांवों में गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी गांवों में ग्रामीणों की उपस्थिति में विकास योजनाओं पर चर्चा कर विलेज एक्शन प्लान को अनुमोदित किया गया और पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीसी रवि आनंद ने नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता पंचायत अंतर्गत लोहारंगी स्थित आदि सेवा केंद्र में आयोजित विशेष ग्राम सभा में भाग लिया। खास बात यह रही कि डीसी ग्रामीणों संग कुर्सी छोड़ दरी/चटाई प...