दरभंगा, जुलाई 10 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए सीईटी-बीएड में सफल अभ्यर्थियों के नामांकन का प्रथम चरण चल रहा है। प्रथम सूची से नामांकन 16 को संपन्न होगा। 19 जुलाई को रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी सूची जारी की जाएगी। इस वर्ष सीईटी-बीएड में सफलता पाने के बाद काउंसिलिंग के लिए पंजीयन कराने वाले 48 हजार से अधिक अभ्यर्थी नामांकन से वंचित रहने वाले हैं। इस वर्ष आयोजित सीईटी में शामिल एक लाख 18 हजार 811 अभ्यर्थियों में से कुल एक लाख 15 हजार 261 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इनमें से 86 हजार 21 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए अनिवार्य पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा किया है। पूरे राज्य में बीएड के 339 कॉलेज व संस्थान ही मान्यता प्राप्त हैं, जिनमें कुल 37 हजार 150 सीटें हैं। ऐसे में सीईटी क्वालीफाई कर नामांक...