पाकुड़, अप्रैल 22 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंचल कार्यालय में सोमवार को प्रकृति विहार पार्क के लिए खुली निविदा प्रक्रिया पूरी की गई। उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता एवं सीओ औसाफ अहमद खान के द्वारा नए सिरे से निविदा के लिए नियम की विस्तृत जानकारी देते हुए विधिवत तरीके प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने बताया अगर संचालनकर्ता के द्वारा एक वर्ष के भीतर यदि नयम का उलंघन किया जाता है तो संचालन करने वाले व्यक्ति का निविदा स्थगित किया जा सकता है। इस दौरान कुल सात व्यक्ति के द्वारा नियमानुसार 15 सौ रुपया नजारत जमा कर निविदा में शामिल हुए। पहला राउंड से लेकर चौथा राउंड तक कुल 41 हजार रुपया अत्याधिक बोली गई। वहीं पांचवां राउंड में रूपमुनि सोरेन एवं जनार्दन पाल के द्वारा 45 हजार एवं विशेष रंजन के द्वारा अत्यधिक बोली कुल 48 हजा...