सिद्धार्थ, अप्रैल 9 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम परिषदीय स्कूलों से कक्षा आठ पास करने वाले छात्रों को माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। इसमें बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर काम करेंगे। अभियान के तहत राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के पांच किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस जनपद के 1452 राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन और बेसिक शिक्षा के जूनियर विद्यालयों, संस्कृत, मदरसों के विद्यालयों से उत्तीर्ण 48170 छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए रणनीति तैयार की गई है। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने शत-प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया है। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र आठवीं कक्षा पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए परिषदीय स्कूलों ...