प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज। न जन्म प्रमाण पत्र न ही आवास प्रमाणपत्र, न तो हाईस्कूल की मार्कशीट है और न ही कोई और दस्तावेज। जिले में 48 हजार से अधिक लोग ऐसे हैं जिनके पास इसमें से एक भी दस्तावेज नहीं है और सभी को आधार कार्ड चाहिए। तहसीलों में आए आवेदन का जब मिलान किया गया तो यह बड़ी संख्या मिली, जिसके बाद अफसर भी परेशान हो गए। आखिर इस वक्त इतनी बड़ी संख्या में इसकी जरूरत क्यों पड़ गई। दरअसल एक साल से पुराने होने पर जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र तहसील कार्यालय से जारी हो रहे हैं। आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत होती है। इन दिनों तहसीलों में जन्म प्रमाणपत्र के लिए पुराने आवेदन बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जो आवेदन आए हैं उसमें उम्र 60 से 75 वर्ष तक है। उम्र के इस पड़ाव में जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत क्यों पड़ गई, जब यह पूछा गया तो लोग...