धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हर साल रेलवे का खजाना भरने वाले धनबाद की फिर एक बार घोर उपेक्षा हुई है। रेल मंत्रालय ने देश के 48 शहरों के स्टेशनों का चयन किया है, जहां से अगले पांच वर्षों में खुलनेवाली ट्रेनों की संख्या बढ़ा कर दोगुनी कर दी जाएगी। शुक्रवार की शाम जारी इस सूची में धनबाद का नाम नहीं है। आमदनी में शीर्ष पर रहने के बावजूद रेल मंत्रालय को धनबाद की याद नहीं आई। रेल मंत्रालय की ओर से जारी सूची में झारखंड से रांची और टाटानगर स्टेशन के नाम शामिल हैं। इसी तरह बिहार से पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा को सूची में जगह दी गई है। पड़ोसी राज्य बंगाल से कोलकाता इस लिस्ट में है। ऐसे में धनबाद को जगह नहीं देकर रेल मंत्रालय ने अपना सौतेलापन जाहिर कर दिया। धनबाद की उपेक्षा के विरुद्ध झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने सोशल मीडि...