शामली, मई 14 -- ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आज ब्लॉक परिसर कांधला में एलिम्को द्वारा 48 वृद्धजनों का सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण किया गया। योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के वे वृद्धजन जिन्हें चलने फिरने या अन्य शारीरिक गतिविधियों में दिक़्क़त होने पर सहायक उपकरण जैसे बेंत,सीट युक्त फ़ोल्डिंग बेंत, वॉकर, व्हीलचेयर, कमोडयुक्त व्हीलचेयर, सिलिकॉन सीटिंग पिलो, नी ब्रेस, सर्वाइकल कॉलर, स्पाइनल सपोर्ट इत्यादि प्रदान किए जाएंगे। शिविर में कुल 48 लाभार्थी सम्मिलित हुए और इन लाभार्थियों में 24 व्हीलचेयर, 19 हियरिंग ऐड, 8 कमोडयुक्त चेयर, 48 बेंत, 45 कमर की बेल्ट, 90 घुटनों की बेल्ट, 5 सर्वाइकल कॉलर, 6 वॉकर व 6 सिलिकॉन सीटिंग तकिया के लिए पंजीकरण किया गया। इस प्रकार 48 लाभार्थियों...