गाजीपुर, नवम्बर 29 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र की जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर लंबे समय से उठ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। प्रदेश सरकार ने पीडब्ल्यूडी को करीब 48 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण की स्वीकृति दे दी है। सैदपुर को चंदौली मार्ग से जोड़ने वाली यह सड़क प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए आवागमन का मुख्य साधन है। सब्जी मंडी और किराना थोक बाजार होने से यहां दिनभर भारी भीड़ रहती है, लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति के कारण लोगों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश न होने पर भी यहां पानी भर जाता था और गहरे गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। शिकायतों के बावजूद मरम्मत न होने से स्थानीयों में नाराज़गी थी। पीडब्ल्यूडी के जेई मनीष शुक्ला ने बताया कि लगभग 47 लाख ...