लखीसराय, सितम्बर 28 -- मनोज कुमार, लखीसराय। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 स्थित पथला घाट में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बने आश्रय स्थल की हालत सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत बयां कर रही है। 48 लाख 33 हजार रुपये की लागत से बने इस भवन का उद्घाटन 22 दिसंबर 2018 को तत्कालीन मंत्री और सांसदों की मौजूदगी में धूमधाम से हुआ था। लेकिन कुछ ही वर्षों में यह सुविधा केंद्र दम तोड़ चुका है। कागज़ों पर आश्रय स्थल में साफ कमरे, बिस्तर, पंखा, बिजली-पानी और 30 रुपये में दाल-भात, सब्जी, भुजिया, चटनी व पापड़ तक का दावा किया गया है। मगर हकीकत में यहां ठहरने वालों को सिर्फ चावल, दाल और आलू की सब्जी मिल रही है। महिला वार्ड पूरी तरह खाली पड़ा है, जबकि पुरुषों की संख्या भी रोजाना 12 से 15 तक ही सिमट गई है। स्थानीय लोगों का कहन...