कटिहार, अप्रैल 26 -- कटिहार। समेली प्रखंड के पीएचसी में बच्चों को न्यूमोनिया से बचाने वाले टीके की 240 वायल जम जाने की सूचना है। वैक्सीन की कीमत बाजार में करीब 48 लाख रुपए बताई जाती है। वैक्सीन के उत्पादन की तिथि अगस्त 2024 और एक्सपायर होने की तिथि जुलाई 2026 है। जो करीब 20 दिनों से अस्पताल में ही था। वैक्सीन के जमने की सूचना पर वश्वि स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर संबंधित वायल से टीकाकरण नहीं करने का आदेश जारी किया गया है। इसकी सूचना उस समय स्वास्थ्य विभाग को मिली। जब प्रखंड के आठ अलग-अलग जगहों पर नियमित टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ था। अन्य टीका देने के बाद जब पीसीवी यानि न्यूमोकोकल कंजुगेटेट वैक्सीन के वायल को एएनएम ने आईस पैक से बाहर निकाला और टीका देने का प्रयास किया। पर वायल में दवा जम होने के कारण सीरिंज में दवा नहीं आई। इसके बाद एएनएम ने...