बरेली, दिसम्बर 16 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता परिवहन निगम ने 98 महिलाओं का महिला संविदा परिचालक के पद का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 48 महिलाओं का चयनित हुआ है। एक सप्ताह में विभाग इनको ट्रेनिंग कराकर संबंधित डिपो में पोस्टिंग कराएगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश स्तर पर 19 रीजन में महिला संविदा परिचालक पद पर रीजन स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। बरेली में आयोजित मेले में 98 महिलाओं ने आवेदन किए गए थे, जिसमें ट्रिपलसी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड या किसी महिला समूह की सदस्यता का प्रमाण पत्र अनिवार्य था। आरएम दीपक चौधरी का कहना है, प्रदेश में 1900 के आसपास महिलाओं की भर्ती को रोजगार मेला आयोजित किए गए थे। बरेली में 98 आवेदन आये। जिसमें 48 महिलाओं का चयन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...