लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से मोहान रोड स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रोस्थेटिक्स व ऑर्थोटिक्स जागरुकता, परीक्षण कैंप का आयोजन हुआ। अनुप्रिया त्रिपाठी व उनकी टीम ने कुल 430 प्रतिभागियों का परीक्षण किया। 48 बच्चों में रीढ़ की हड्डी ,जेनु वैल्गम, फुटफ्लैट, एलएलडी, सेरेब्रल पाल्सी समेत अनेक तरह के शारीरिक विकारों के लक्षण मिले, इन्हें प्रारंभिक उपचार व आगे की जांच के लिए कृत्रिम अंग व पुनर्वास केंद्र में आमंत्रित किया गया। छात्र कृत्रिम अंग पुनर्वास केंद्र नवनीत तिवारी, साहिल सक्सेना ने कृत्रिम अंग व प्रत्यंग के महत्व पर प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार, कार्यक्रम संयोजक डॉ. रणजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...