नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- Penny stock return: बीते तीन दिन की छुट्टी के बाद 15 अप्रैल, मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर ट्रेडिंग होगी। इस ट्रेडिंग के दौरान कुछ पेनी शेयरों पर निवेशकों की नजर होगी। ऐसा ही एक पेनी शेयर- स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स है। इस कंपनी ने बड़े कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है। आइए डिटेल जान लेते हैं।कंपनी ने क्या कहा स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने अपने सिक्योर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के आंशिक रिडेम्पशन की घोषणा की है। कंपनी ने Rs.10,00,000 प्रत्येक मूल्य के 656 एनबीसी को रिडीम किया है, जिसकी कुल राशि Rs.65.60 करोड़ है। 10% सिक्योर एनसीडी के रिडेम्पशन के बाद शेष रकम Rs.199.20 करोड़ होगी। बीएसई पर स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने कहा कि कंपनी ने अपने सिक्योर, अनलिस्टेड, बिना रेटिंग वाले, ...