नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Small Cap Stock: स्मॉलकैप कंपनी धरान इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयरों ने 5% का अपर सर्किट लगाया और Rs.0.48 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। यह उछाल तब आया जब कंपनी ने जानकारी दी कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने स्काईमैक्स इंफ्रापावर लिमिटेड के साथ Rs.215 करोड़ का बड़ा करार किया है। इंट्रा डे में कंपनी शेयर 4.35% की बढ़त के साथ Rs.0.48 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।75 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का करार कंपनी ने बताया कि उसकी सहायक इकाई धरान इंफ्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश स्थित स्काईमैक्स इंफ्रापावर लिमिटेड के साथ यह स्प्लाई एग्रीमेंट साइन किया है। यह करार मुख्य रूप से डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से ...