मैनपुरी, जुलाई 29 -- बिसातखाना स्थित महावीर जिनालय में पूनम जैन की पुण्यतिथि पर पंडित कमल कुमार जैन के सानिध्य में भक्तांबर स्तोत्र दीप आराधना का आयोजन किया गया। श्रीजी की आरती के साथ भक्तजनों ने संगीतमय समाधिमरण, बारह भावना, आलोचना पाठ किया। पंडित जी ने मानतुंग आचार्य द्वारा रचित भक्तांबर स्रोत के प्रत्येक श्लोक का अर्थ समझाया व दीप आराधना में 48 काव्यों के माध्यम से भगवान आदिनाथ की भक्ति की। माड़ना पर प्रभाष चंद्र जैन, विनय, सरिता, राकेश, रमा जैन, जितेंद्र, ज्योति जैन, रामकुमार, आशा जैन, उमेश चंद्र, रेनू, आदेश, साधना, संजय, ममता, अजय, पारुल, विमल, बॉबी जैन, अरुण, अतुल, नरेश चंद्र जैन, विशाल जैन, निशंका जैन, शोभा, सुधा, शालू,स अंजना जैन ने 48 दीप अर्पित कर विश्व शांति की मंगल कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...