सहारनपुर, जुलाई 14 -- देवबंद। श्री दिगंबर जैन मंदिर सरागवाड़ा में 48 दिवसीय भक्तामर विधान में वर्षा योग मंगल कलश स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा और विशेष पूजा अर्चना के दौरान पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और राज्यमंत्री जसवंत सैनी भी पहुंचे। रणखंडी रोड स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य श्री 108 अरुण सागर महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस दौरान ध्वजारोहण महेश चंद, अजय कुमार और संजय जैन के परिवार ने किया। मुख्य कलश स्थापना सतीश जैन परिवार, आराध्य धाम कलश रविंद्र कुमार, रजत कुमार व सजल जैन के परिवार ने की। मंच उद्घाटन सत्येंद्र कुमार व संयम जैन परिवार, भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण डॉ. संजीव कुमार और प्रत्यूष जैन परिवार, आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर महाराज के ...